शिमला,सुरेंद्र राणा; बजट अनुमानों 2025- 26 को लेकर विधान सभा में विपक्ष द्वारा लाए गए पुलिस और कानून व्यवस्था को लेकर कटौती प्रस्ताव पर सदन में खूब हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर खूब निशाने साधे और कहा कि हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया, फिरौती, गोलीकांड जैसे घटनाएं हर रोज हो रही है। पंजाब में बसों के रूट सस्पेंड करने पड़े हैं और HPPCL के ईमानदार अधिकारी की संदिग्ध मृत्यु हो गई है लेकिन सरकार मामलो में जांच के बजाय दबाने में लगी है। ऐसे में विमल नेगी मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठीक है। विमल नेगी मामले में विपक्ष राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। सीबीआई ईडी भाजपा के हाथ में है। पूर्व सांसद रामस्वरूप आत्महत्या में क्यों की उसकी सीबीआई जांच क्यों नहीं हुई। विमल नेगी के परिवार वाले सरकार की जांच से खुश हैं।इस पर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और सदन से बाहर चले आए। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच से इसलिए भाग रही है क्योंकि अगर जांच हुई तो HPPCL में बड़े भ्रष्टाचार उजागर हो जाएंगे और सरकार भी नपेगी।सरकार परिवार वालों पर सीबीआई जांच न करने का दबाव बना रही है लेकिन विपक्ष परिवार के साथ खड़ा है।
+ There are no comments
Add yours