शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने होशियारपुर के लिए बंद किए गए दस रूटों पर अपनी सेवाओं को पुन: बहाल कर दिया है। 18 मार्च को एचआरटीसी बस तोडफ़ोड़ की घटना के बाद निगम प्रबंधन ने 16 में से दस रूटों पर अपनी सेवाएं बंद की थी केवल छह रूटों पर ही बसों को चलाया जा रहा था। शुक्रवार को आरोपितों के गिरफ्तारी के बाद सभी रूट बहाल कर दिए हैं।पुलिस मुख्यालय शिमला के उच्च अधिकारियों ने पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था से मामले को सुलझाने के लिए वार्ता की थी। एचआरटीसी प्रबंधन यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दे, जिससे उनकी सुरक्षा को मजबूत किया जा सकें। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने कहा कि निगम ने सभी दस रूटों को पुन: बहाल कर बस सेवा को सुचारू कर दिया है।
इस संबंध में एचआरटीसी प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी सेदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, जिससे उनकी सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके । पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारियों ने हिमाचल से पंजाब जाने वाली बसों, लोगों व वाहनों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
+ There are no comments
Add yours