पंजाब के HRTC बसों में भिंडरावाले के झंडे और पथराव का मामला, विधान सभा में उठा मुद्दा, विपक्ष ने मामले को गंभीरता से लेने की कही बात, सीएम सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री से की बात

शिमला, सुरेन्द्र राणा; पंजाब में हिमाचल प्रदेश की HRTC बसों में भिंडरावाले के पोस्टर, झड़े लगाने और पथराव का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश प्रदेश सरकार ने होशियारपुर बॉर्डर पर दस बस रूटों के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है। बुधवार को मामला विधान सभा सदन में भी उठा। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही और मुख्यमंत्री से पंजाब सरकार से बात करने को कहा ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और दोनों राज्यों के बीच सौहार्द बना रहे।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मामला काफी गंभीर है और हिमाचल प्रदेश में पंजाब के कुछ लोग आकर शांति खराब कर रहे और कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं ऐसे में सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए। पूर्व सरकार के समय में भी धर्मशाला में खालिस्तानी नारे लिखे गए थे और झंडे लगाए गए थे जिस पर सरकार ने त्वरित कार्रवाई की। पंजाब से लोगों को उठाया और जेल में डाला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पंजाब के सीएम से बात करे और मामले को शांत करवाए।बाइट,,,जयराम ठाकुर,नेता विपक्षवहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि उनकी पंजाब मुख्यमंत्री से बात हुई है।हिमाचल परिवहन निगम की बसों को पंजाब में सुरक्षा मिलेगी।

मुख्यमंत्री पंजाब ने सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर भी वार्ता होगी।मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बसों पर पथराव और अशांति फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि हम सभी धार्मिक गुरुओं का सम्मान करते हैं, लेकिन माहौल खराब करना अनुचित है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours