हिमाचल विधानसभा में गूंजा भिंडरावाला पोस्टर विवाद, नेता प्रतिपक्ष ने मामले को बताया गंभीर, कम बोल पंजाब के मुख्यमंत्री से करेंगे बात

शिमला, सुरेन्द्र राणा: पंजाब और हिमाचल प्रदेश खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए है। मामला हिमाचल प्रदेश में प्रशासन द्वारा बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटवाने से शुरू हुआ, जिस पर अब पंजाब में विरोध हा रहा है। प्रदर्शनकारियों के हिमाचल रोडवेज की बसों को रोककर भिंडरावाला के पोस्टर लगाने से इस विवाद को और बढ़ा दिया है।

मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में भी यह मामला गूंजा मामले में काफी बहस भी हुई। प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा। कहा कि पंजाब जाने वाली एचआरटीसी की बसों में भिंडरावाले के झंडे लगाए जा रहे हैं और सरेआम तलवारें लहराई जा रही हैं। यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। पंजाब के कुछ युवक हिमाचल आ रहे है, उनका स्वागत है। मगर, वे पोस्टर लेकर हुडदंग मचा रहे है। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे है।

इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि वह इस FIR भी की गई थी। कुछ शरारती तत्व इस तरह का काम करते हैं। मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात करेंगे। ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours