काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ धरना, AAP के तीन साल के कार्यकाल पर BJP कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा; भगवंत मान सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार जिला भर में मंडल स्तर पर काली पट्टियां बांध कर पंजाब सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में रोष प्रदर्शन किए। इस मौके पर होशियारपुर शहर के शिमला पहाड़ी चौक में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले काली पट्टियां बांध कर पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना प्रदेश भाजपा सचिव मीनू सेठी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जनता को सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बजाए परिवारों सहित सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रहे है। तीन साल पहले जो वायदे करके मान सरकार सत्ता में आई थी अब एक भी वायदा वफा नहीं हुआ।

इसके उल्ट दिल्ली की जनता से भागकर आए आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से होशियारपुर में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देकर आवभगत की और खूब सरकारी पैसे की बर्बादी की है। दिल्ली की जनता की तरह पंजाब की जनता भी अब अपनी गलती का पश्चाताप करके मान सरकार को सत्ता से बाहर करेगी।पूर्व सांसद खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार ने हर स्तर पर दलित समाज के नेताओ, विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों को दबाने कुचलने का काम किया।

इस मौके जिंदू सैनी,उमेश जैन, सुधीर शर्मा, साहिल सांपला, अंकुश वालिया, भारत भूषण वर्मा, अश्वनी ओहरी, कमल वर्मा, जतिंदर पुरी, रजत शर्मा, भूषण शर्मा, बिंदु सूद, विवेक शर्मा, सुरिंदर कौर सैनी, गुरमिंदर कौर, हेमलता, सुनीता रानी, गगनदीप सैनी, कमल सैनी, तरसेम मोदगिल, शाखा बग्गा, कर्ण मेहता,अक्षय वशिष्ठ, राजन शर्मा, शिवम गैंद, सुदामा राय, पवन शर्मा, अरुण जैन, वरुण पंडित, दिवाकर कुमार, गोबिंद राय, चांद कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, पलविंदर नाणि, मंजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours