18 मार्च से शुरू होगी शराब ठेकों की नीलामी, कर एवं आबकारी विभाग ने जारी किया शेड्यूल

शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश में 18 मार्च से 2100 शराब ठेकों की नीलामी शुरू होगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने नीलामी के लिए जिलावार शेड्यूल जारी कर दिया है। आगामी वित्त वर्ष में शराब ठेकों की नीलामी से 2,850 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। 18 से 21 मार्च तक चार दिन तक तीन-तीन जिलों में टेंडर खुलेंगे। एक अप्रैल से नए कारोबारियों को शराब ठेके मिलेंगे।

पड़ोसी राज्यों का मुकाबला करने के लिए सरकार ने अंग्रेजी शराब का कोटा ओपन रखने का फैसला लिया है। इसके तहत अंग्रेजी शराब को रखने के लिए कोई सीमा तय नहीं की जाएगी। देसी शराब का कोटा हालांकि फिक्स रहेगा, लेकिन वर्ष 2025-26 में इसके भी दाम पुराने ही रहने की संभावना है। कर एवं आबकारी विभाग ने पूरे प्रदेश में 18 से 21 मार्च तक शराब ठेकों की नीलामी करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. युनूस ने बताया कि 18 मार्च को सुबह 11:30 बजे से सिरमौर के एसएफडीए हॉल, नूरपुर में विभाग के कार्यालय में, किन्नौर में बचत भवन और हमीरपुर में भी बचत भवन में ठेकों की नीलामी होगी। 19 मार्च को कांगड़ा के लॉयंस क्लब धर्मशाला, ऊना के डीआरडीए हॉल, कुल्लू-लाहौल और पांगी की कॉन्फ्रेंस हॉल ढालपुर में नीलामी प्रक्रिया चलेगी। 20 मार्च को चंबा के बचत भवन, मंडी के जिला परिषद कार्यालय हॉल और सोलन के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में शराब ठेकों की नीलामी की जाएगी। 21 मार्च को शिमला के बचत भवन, बीबीएन की झाड़माजरी स्थित बीबीएनआईए के हॉल में और बिलासपुर की जिला परिषद हॉल में नीलामी की जाएगी।

एक ठेके को लेने के लिए एक व्यक्ति एक ही आवेदन कर सकेगा। नीलामी प्रक्रिया के तहत एल टू, एल 14, एल 14ए और एल20बी का आवंटन किया जाएगा। बीते दिनों राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान भी शराब ठेकों की नीलामी करने का फैसला लिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours