शिमला,सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज विधानसभा के बाहर pwd विभाग में कार्यरत मल्टीटास्क वर्कर और पंचायत चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। PWD विभाग मल्टी टास्क वर्कर यूनियन के अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि PWD विभाग में 4832 मल्टी टास्क वर्कर कार्यरत हैं जो हर परिस्थिति में कार्य कर रहे हैं। पांच हजार की नौकरी में परिवार चलाना मुश्किल हैं।
उन्होंने कहा कि एक तो कम सैलरी दूसरा समय पर न मिलना उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। मंत्री विधायक एक महीने तक पांच हजार में गुजारा करके बताए फिर उनकी पीड़ा मालूम होगी। उन्होंने कहा कि वह हर सत्र में सरकार के समक्ष आवाज उठा रहे हैं लेकिन आज तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई। उन्होंने मांग की है कि सरकार उनके लिए पॉलिसी बनाकर भविष्य को सुरक्षित करें।
+ There are no comments
Add yours