राज्यपाल के अभिभाषण में नहीं सत्य और तथ्य, झूठ बोलना बन गई है सरकार की आदत- जयराम

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा; हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया. चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल के अभिभाषण को सत्य और तथ्य से परे बताया है. मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने राज्यपाल से तथ्यहीन अभिभाषण पढ़ाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन के भीतर झूठ बोल रहे हैं और झूठ बोलना सरकार की आदत बन गई है.

  • नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल ने डेढ़ घंटे का अभिभाषण पढ़ा वो तथ्य और सत्य से परे है. उन्होंने कहा कि यह एक झूठ का पुलिंदा है. प्रदेश सरकार ने अभिभाषण में 6 गारंटीयां पूरी करने का दावा किया है लेकिन धरातल पर कोई गारंटी या पूरी नहीं हुई है. कांग्रेस की गारंटी के मुताबिक प्रदेश की 23 लाख महिलाओं को 1500 रुपए का लाभ मिलना था लेकिन नहीं मिला. गाय और भैंस का दूध खरीदने की गारंटी दी गई गोबर खरीद की गारंटी दी गई लेकिन कोई गारंटी पूरी नहीं हुई. झूठ बोलना प्रदेश सरकार की आदत बन गई है मुख्यमंत्री सदन के भीतर झूठ बोल रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को अब अपने कार्यकाल से ज्यादा आने वाले समय की चिंता करनी चाहिए.

वहीं प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्र की भूमिका पर जयराम ठाकुर ने कहा कि अभिभाषण में एक पन्ने पर सरकार ने इस बात को स्वीकृति किया है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति के लिए केंद्र जिम्मेदार है. जबकि हिमाचल को केंद्र से विभिन्न योजनाओं के तहत पैसा आया है इसको प्रदेश सरकार स्वीकार नहीं करती है. उन्होंने कहा कि जीएसटी कंपनसेशन 2022 तक मिलना था यह जीएसटी काउंसिल की बैठक में तय हुआ था. अन्य माध्यमों केंद्रीय टैक्स और RDG की ग्रांट से प्रदेश सरकार को पैसा मिल रहा है लेकिन उसका खर्च योजनाओं की बजाय सैलरी पेंशन में हो रहा है यह प्रदेश के लिए आने वाले दिनों में चिंता का विषय है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours