कांग्रेस पार्षदों ने कटोरा लेकर मांगी भीख, फंड न मिलने पर घेरी बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार

1 min read

चंडीगढ़, सुरेन्द्र राणा: चंडीगढ़ नगर निगम की खस्ता हालत को लेकर शहर में विरोध जारी है। शुक्रवार को कांग्रेसी पार्षदों ने चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की के नेतृत्व में एक अनूठा प्रदर्शन किया और नगर निगम की चरमराई वित्तीय हालात पर नगर निगम के बाहर हाथ में कटोरे लेकर केंद्र सरकार और प्रशासन से फंड की भीख मांगी। अध्यक्ष लक्की ने केंद्र की मोदी सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस दयनीय वित्तीय स्थिति पर हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए उन्हें मजबूर किया गया है। केंद्र में बीजेपी की सरकार, प्रशासन बीजेपी का और मेयर भी बीजेपी का, यानी ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद चंडीगढ़ नगर निगम बदहाली के दौर से गुजर रहा है।

केंद्र की बीजेपी सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन ने हमें मजबूर किया है कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए, केंद्र की मोदी सरकार न हमें फोर्थ दिल्ली फाइनेंस कमिशन से हमारा रेवेन्यू शेयरिंग फार्मूले से जो 1704 करोड़ का नगर निगम का हिस्सा बनता है, वह दे रही है, न ही थर्ड दिल्ली फाइनेंस कमिशन से 743 करोड़ का हिस्सा दे रही है। दूसरा चंडीगढ़ का प्रशासन न कोई डेडिकेटिड फंड दे रहा है, जोकि हर साल मिलता रहा है और न ही उनके डिपार्टमेंट जिनका टैक्स बकाया वह दिया है। न ही नगर निगम के कर्मचारियों को तनख्वाह मिल रही है और न ही गड्डे भरे जा रहे हैं और तो और रिपेयर के लिए सीमेंट तक नहीं है ।पेमेंट न होने के कारण ठेकेदारों ने डिवेलपमेंट के काम बीच में छोड़ दिए हैं। बीजेपी की गलत पॉलिसी, नियत और नीति का खामियाजा नगर निगम और सभी पार्षद भुगत रहे हंै।

जो भाजपा और मोदी पांच ट्रिलियन इकोनॉमी की बात करते हंै, उन्हीं के अधीन आने वाला चंडीगढ़ नगर निगम फंड के लिए मारा-मारा फिर रहा है। भाजपा ने कहा था कि एक बार उनका मेयर बन गया तो फिर फंड की कोई कमी नहीं रहेगी। अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षदों ने मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और प्रशासक से गुहार लगाई कि जल्द फंड नहीं दिया गया तो जल्द ही नगर निगम में ताला लग जाएगा। कांग्रेस शहर की बेहतरी और विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता तथा कर्मचारियों के हक के लिए आवाज उठाती रहेगी। इस अवसर पर जो पैसे इकठ्ठे हुए, उन्हें सभी ने मेयर को सौंप दिया। प्रदर्शन में सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी, दर्शना रानी, निर्मला देवी, सचिन गालव के अलावा, कांग्रेस के महासचिव यादविंदर मेहता, पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, पार्टी प्रवक्ता दिलावर सिंह आदि मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours