इजरायल की संसद में भीड़ ने हमला कर जमकर बवाल मचाया। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू जिस वक्त संसद में भाषण दे रहे थे, उसी दौरान हमास के हमले का शिकार हुए लोगों के परिजनों ने धावा बोल दिया। ये लोग नारेबाजी करते हुए अंदर घुसना चाहते थे, लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया।
ऐसा करने पर पीडि़तों के परिजन भडक़ गए और झड़प शुरू हो गई। यही नहीं सुरक्षाकर्मियों ने कई लोगों पर बल प्रयोग किया और उन्हें घसीटते हुए या लात-घूंसे बरसाते हुए बाहर निकाला। इस दौरान एक व्यक्ति बेहोश हो गया व कई लोगों के घायल होने की भी खबर है और उनका इलाज कराना पड़ा। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।यही नहीं इस दौरान पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी चिल्लाने लगे और कुछ लोगों को फटकारते हुए नजर आए।
संसद में घुसने की कोशिश करने वाले लोगों में सात अक्तूबर, 2023 को हमास के हमले में मारे गए लोगों के परिजन शामिल थे। इसके अलावा ऐसे भी कई लोग थे, जिनके परिवार के लोगों या रिश्तेदारों को हमास के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। उन अगवा लोगों में से आठ का आतंकियों ने कत्ल ही कर दिया था। ये लोग हमास से बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की डील को लेकर नाराज हैं।
+ There are no comments
Add yours