लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने यह निर्णय लिया गया है कि अब भविष्य में किसी भी नई सडक़ का निर्माण तब तक शुरू नहीं किया जाएगा, जब तक कि सभी भूमि मालिक उस सडक़ के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम नहीं करते। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 1300 किलोमीटर नई सडक़ों का निर्माण किया गया है, जबकि 4000 किलोमीटर सडक़ों का सुधारीकरण व उन्नयन कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के छोटे व कम आबादी वाले गांवों को भी सडक़ सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-4 के अंतर्गत लगभग 1200 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्यों को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा चंबा विधानसभा क्षेत्र में निकट भविष्य नौ नई सडक़ों का निर्माण शुरू होगा।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को रजेरा में दो करोड़ 11 लाख 39 हजार रुपए की लागत से कांदू- पंजोह (अप्पर पंजोह) सडक़ के मैटलिंग एवं पार्किंग के उद्घाटन के अलावा चार करोड़ 62 लाख 52 हजार रुपए से सिल्लाघ्राट-आयल सडक़ के मैटलिंग व टायरिंग कार्य, 43 लाख रुपए से बनने वाले लिंक रोड गुवाड़ व रजेरा-वैली और 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तराला-ब्रेही सडक़ का शिलान्यास भी किया।
इससे पहले विक्रमादित्य सिंह का रजेरा पहुंचने पर सदर विधायक नीरज नैयर की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, सदर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैयर व अमित भरमौरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours