शिमला, सुरेन्द्र राणा:हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल में बीते दिनों हुई बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। शनिवार सुबह भी रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर फाहे गिरे हैं। 2 से 3 फुट बर्फ से लकदक लाहौल की वीदियों में हिमस्खलन का भी खतरा बढ़ गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने पर्यटकों व आम लोगों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी है।
लाहौल और कुल्लू में अभी भी करीब 180 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। उधर, माैसम विभाग ने राज्य में फिर से भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। राजधानी शिमला में शनिवार दिन में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए रहे।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 24 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से राज्य में 25 से 28 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
22 फरवरी लाहौल-स्पीति, किन्नौर के अलावा चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 25 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 26 से 28 फरवरी तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होगी। इस दाैरान कई स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 और 24 फरवरी को शुष्क मौसम रहने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours