शिमला, सुरेन्द्र राणा:हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में 700 के लगभग वाहन शामिल होने वाले हैं।शिमला में हुई पथ परिवहन निगम की निदेशक मंडल की बैठक में 297 इलेक्ट्रिक बसें,250 डीज़ल बसें,24 सुपर AC लक्जरी बसें,100 टेंपो ट्रैवलर, चार क्रेन और दो QRT वाहन को खरीदने को मंजूरी दी है। निदेशक मंडल की बैठक की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीओडी ने नई बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इन्हें बेड़े में शामिल किया जाएगा।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 297 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है और मामला अब कैबिनेट में जाएगा जिसके बाद अगले चार महीनों में यह बसे सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।250 डीज़ल बसों के टेंडर को भी बीओडी ने मंजूरी दी है।100 टेंपो ट्रैवलर के री टेंडर की भी मंजूरी दी गई है। वित्तीय वर्ष में HRTC ने 70 करोड़ के राजस्व में वृद्धि की है।
इसके अलावा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दो साल में कर्मचारियों व पेंशनरों को समय पर वेतन दिया जा रहा है और वित्तीय देनदारियों को लेकर जैसे ही सरकार से पैसा आयेगा उसकी अदायगी की जाएगी। विपक्ष कर नेता जयराम ठाकुर को अब HRTC की बहुत चिंता हो रही है जबकि पांच साल में 57 बार उन्होंने डिफॉल्ट किया है समय पर न पेंशन मिली और न वेतन दिया गया।10 करोड़ HRTC का किराया पूर्व भाजपा सरकार की रैलियों व जनसभाओं का देय है जिसे जयराम ठाकुर सरकार ने नहीं दिया। आज वह मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं क्योंकि दो साल में कर्मचारियों व पेंशनरों को समय पर वेतन व पेंशन दी गई है।
+ There are no comments
Add yours