शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल में चिट्टे जैसे जानलेवा नशे से कई परिवार अपने चिरागों को असमय बुझता हुआ देख रहे हैं।बढ़ते नशे के खिलाफ अब एबीवीपी पूरे प्रदेश में अभिनिवृति अभियान छेड़ेगी जिसमें विभिन्न माध्यमों से जागरूकता पैदा की जाएगी ताकि युवाओं को नशे के गर्त में गिरने से बचाया जा सके।
एबीवीपी की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल में नशा लगातार बढ़ रहा है युवा लगातार इसकी चपेट में आ रहा हैं। हिमाचल को उड़ता हिमाचल बनने से रोकना सभी की जिम्मेदारी हैं। ऐसे में विद्यार्थी परिषद 20 मार्च तक पूरे प्रदेश में अभिनिवृति अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नशे पर नकेल कसने के लिए सरकार को सख्त कानून बनाने चाहिए ताकि समय रहते इसे रोका जा सके। नशे के आंकड़ों में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने सरकार से नशा माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours