शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश में नशे पर नकेल कसने के लिए सरकार ने कमर कस ली है और दिन प्रतिदिन इसमें संलिप्त लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार भी किया जा रहा है। सरकार ने नशे के खिलाफ जहां अभियान छेड़ रखा है वहीं पुलिस ने भी नशा तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है।नशे को लेकर बागबानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा की जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से नशे को लेकर कमर कस ली थी और अभी तक कई लोग इसमें पकड़े गए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही कई जगह पुलिस थाने खुले है और पुलिस में जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है ताकि इसे नियंत्रण में लाया जा सके।वहीं सिंथेटिक ड्रग्स में हर वर्ग के लोग सेवन कर रहे है जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि नशे के कानून में भी बदलाव करने की आवश्यकता है क्योंकि भांग, चिट्टा समेत सभी प्रकार के सिंथेटिक ड्रग्स में एक ही प्रकार का कानून है ऐसे में इसमें बदलाव करने की आवश्यकता है।
वहीं बीते दिन हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश बर्फबारी हुई है जिससे लोगों को राहत मिली है लेकिन इस बार मानसून सीजन में कम बारिश बर्फबारी हुई है जिसके कारण आने वाले दिनों में बागबानों व किसानों को कई दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार प्रदेश में बारिश बर्फबारी कम हुई है ऐसे में इस बार सूखे से निपटने के लिए तैयारियां करनी पड़ेगी ताकि आने वाले दिनों में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
+ There are no comments
Add yours