कुल्लू: चिट्टा से नौजवानों को बचाने के लिए शुरू की गई मुहिम अब एक अभियान बनती जा रही है। पंचायत मनाली के बाद अब पलचान पंचायत ने भी चिट्टा के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कई अहम निर्णय लिए हैं। पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि चिट्टा का सेवन या इसकी बिक्री करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जाएगा। गौर रहे कि ग्राम पंचायत मनाली ने अभियान की शुरुआत करते हुए चिट्टा की बिक्री करने वाले की सूचना देने पर 15,000 रुपये इनाम की घोषणा की है। इसके बाद ग्राम विकास समिति पलचान ने भी ऐसा ही निर्णय लिया।
अब पंचायत पलचान ने प्रस्ताव पारित कर ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने के साथ पंचायत की ओर से मिलने वाली तमाम सुविधाएं बंद करने का एलान किया है। पंचायत प्रधान कौशल्या देवी ने बताया कि चिट्टा की रोकथाम को पंचायत ने कई निर्णय लिए हैं। चिट्टा का नशा करने वालों को समाज से बहिष्कृत किया जाएगा। चिट्टा से जुड़े व्यक्ति व उसके परिवार को पंचायत की सुविधा नहीं दी जाएगी। 25,000 रुपये जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चिट्टा की बिक्री करने वाले की सूचना देने वाले को पंचायत की ओर से 20,000 रुपये की राशि बतौर इनाम दी जाएगी। पंचायत का यह निर्णय पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में लागू रहेगा।
+ There are no comments
Add yours