केंद्र की मदद को लगातार रोकने का काम कर रहे नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता, सरकार ने 2 साल में युवाओं को दिए 42 हजार रोजगार के अवसर – विक्रमादित्य सिंह

https://youtu.be/FiRCGEna8Ig?si=Y0xpFsDrM8i1l2zH

शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष पर पलटवार किया है।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने 42 हजार रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किए।वहीं पूर्व भाजपा सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में केवल 55431 हजार सरकारी नौकरियां दी। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पर केंद्र से हिमाचल को मिलने वाली मदद रोकने का भी आरोप लगाया है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार इसके लिए काम कर रही है लेकिन पिछले कुछ समय से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर लगातार तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने दो साल के कार्यकाल में 42 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जिनमें 20254 हजार सरकारी क्षेत्र में नौकरियां दी गई हैं।पूर्व सरकार के घोटालों के चलते जो भर्तियां लटकी हुई थीं उन्हें भी बहाल करने का काम सरकार ने किया।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 25 हजार नए पद भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी जिसमें प्रदेश के युवाओं को और रोज़गार का अवसर मिलेगा।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश पर 75 हज़ार करोड़ का कर्ज छोड़ कर गई। उ वर्तमान सरकार ने प्रदेश आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए काम किया।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में 443 औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। साथ ही राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को रोज़गार दिया जा रहा है। विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम ठाकुर लगातार केन्द्र से हिमाचल को मिलने वाली मदद को रोकने का काम कर रहे हैं।

केंद्र की हर फंडिंग में हिमाचल की आवाज़ दबाने का काम किया जा रहा है हिमाचल आर्थिक रूप से वाइबल राज्य नहीं है और केंद्र पर निर्भर है।जम्मू कश्मीर को बजट में स्पेशल पैकेज दिया गया लेकिन हिमाचल में आपदा से भारी नुकसान हुआ लेकिन एक पैसा नहीं मिला।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजनीति केवल राजनीतिक के लिए नहीं होनी चाहिए। विपक्ष को प्रदेश के हित के लिए राजनीति करनी चाहिए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours