मनकोटिया ने विक्रम ठाकुर के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

1 min read

कांगड़ा: ठाकुर सुरिंद्र सिंह मनकोटिया ने जसवाँ प्रागपुर से चुने हुए विधायक बिक्रम ठाकुर के पिछले दिन, पत्रकारों को जिलाधीश काँगड़ा, सांस्कृतिक संध्या और विधायकों की प्राथमिकता वाली महत्वपूर्ण बैठक पर दिए गए व्यान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि को ऐसे व्यानों से बचना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि किस बात की झल्लाहट हो रही है । अधिकारी और कर्मचारी हमेशा सरकार के होते हैं न कि किसी पार्टी विशेष के। और जिलाधीश अच्छा काम कर रहे हैं जिनकी प्रशंसा हर जगह हो रही है | विक्रम ठाकुर क्या चाहते हैं कि वर्तमान सरकार का काम छोड़कर जिलाधीश महोदय बीजेपी का काम करें?

मनकोटीया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम जी ने कर्मचारियों को चुनाव लड़ने के लिए कहा था तो वे मुख्यमंत्री से चले गए अब विक्रम ठाकुर ने अधिकारियों को चुनाव लड़ने के लिए कहा है अब विक्रम ठाकुर भी विधायकी से जाएंगे। विक्रम ठाकुर जी को बताना चाहता हूं की इतिहास में कोटला में पहली बार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ है जिससे सारे इलाके में खुशी देखते ही बनती थी और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी लोग वहां पर सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने के लिए आए थे।

कोटला एरिया के लोग विक्रम ठाकुर से पूछ रहे हैं कि आप एमएलए, उपाध्यक्ष और मंत्री भी रहे पर आपने कोई भी स्टार नाइट कोटला एरिया में क्यों नहीं की। कोटला एरिया के लोगों का बीजेपी और विक्रम ठाकुर से मोह भंग कर चुका है इसी से घबराकर विक्रम ठाकुर जी अनाप शराब बयान बाजी कर रहे हैं।

आज जसवां प्रागपुर का एक-एक व्यक्ति पूछ रहा है कि सरकार के बुलाने के बावजूद भी, विधायकों की प्राथमिकता वाली बैठक में क्यों नहीं गए? यह वो बैठक है जिसमें आने वाले साल में क्या-क्या कार्य: बिजली,पानी,सड़क और दूसरे विभागों में करने हैं, बड़े-बड़े प्रोजेक्ट अपने विधानसभा क्षेत्र में क्या लाने हैं वे कार्य विधायक महोदय के कहने पर डाले जाते हैं फिर उन कामों को वर्तमान सरकार द्वारा अगले साल में करवाया जाता है। बैठक में इनके न जाने से जसवा प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्य रुक जाएंगे और विकास की गति ठहर जाएगी, जिसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ेगा।

मनकोटिया ने एक अहम प्रश्न किया कि उस जनता का क्या कसूर है, जिस जनता ने विधायक को चुनकर विधानसभा भेजा वह बाहर गुलशर्रे उड़ा रहा है पर मीटिंग में नहीं जा रहा है। एक और बात सामने निकल कर सामने आई है कि उन विधानसभा क्षेत्रों को नवार्ड में सबसे ज्यादा पैसा दिया गया जिनमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुनकर आए हैं, जिनमे एक विधानसभा क्षेत्र हमारा भी है बतौर मुख्यमंत्री जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र को पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा पैसा 173 करोड़ नवार्ड में दिया गया। जनता पूछ रही है कि आप ने मीटिंग में न जाकर वहां का विकास क्यों रोका, बड़े-बड़े विकास के कार्य बजट में क्यों नहीं डलवाये? मनकोटिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास हिमाचल के विकास, कल्याण और गठन के पक्ष में नहीं रहा है।

मनकोटिया ने याद दिलाया कि. पिछली सरकार में जो जंगलराज, भाई-भतीजाबाद, लूट-खसुट, क्रेशरो, अधिकारियों और व्यापारियों से उगाही आप करते थे, करोड़ो रुपए के शामियाने लगाकर “जनमंच” का नाम देकर अधिकारियों को डराते-धमकाते, उनसे बदतमीज़ी करते थे, उसे अभी तक अधिकारी और कर्मचारी भूले नहीं है। विक्रम ठाकुर जी बीजेपी में अध्यक्ष के चल रहे खाली पद को पाने के लिए व उस कुर्सी तक पहुंचने के लिए अपनी मर्यादाओं का हनन कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours