मोहाली, सुरेन्द्र राणा: वेव एस्टेट मोहाली में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें नेत्र जांच, डेंटल चेकअप ई.एन.टी. परामर्श, स्त्री रोग परामर्श, बाल चिकित्सा परामर्श, ऑर्थोपेडिक परामर्श, कार्डियोलॉजी परामर्श के साथ आभा कार्ड भी बनाए गए। चेकअप के साथ ही वेव एस्टेट के लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान भी किया।
इस दौरान ग्रेसियन हॉस्पिटल के जॉइंट डायरेक्टर प्रियरंजन भगलानिया ने पंजाब दस्तक ब्यूरो चीफ से बातचीत की और बताया की…https://youtu.be/OjpJ4gbSubk?si=QKfc9FjohjRXZfSf
+ There are no comments
Add yours