शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश में 1 से 22 जनवरी 2025 के दाैरान सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के दाैरान 54 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 14.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 91 फीसदी, चंबा 75, हमीरपुर 91, कांगड़ा 90, किन्नाैर 88, कुल्लू 65, लाहाैल-स्पीति 60, मंडी 75, शिमला 71, सिरमाैर 70, सोलन 87 व ऊना जिले में 93 फीसदी कम बारिश हुई। किसान-बागवान आने वाले दिनों में अच्छी बारिश-बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22 जनवरी की देर रात से लेकर 23 जनवरी की शाम तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दाैरान शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी तथा सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में मध्यम बर्फबारी की संभावना है। राज्य के सोलन, मंडी, शिमला, कुल्लू, सिरमौर और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। राज्य के कुछ पर्यटन स्थलों जैसे नालदेहरा, मनाली और शिमला शहर, कुफरी, नारकंडा, सोलंग घाटी और सिस्सू में हल्की बर्फबारी के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। 24 से 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
+ There are no comments
Add yours