रामपुर में तीन करोड़ की ऑनलाइन ठगी, शातिरों ने ऐसे लगाई सेंध

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश की राजधानी शिमला शातिरों ने दो अलग-अलग मामलों में 3.6 करोड़ अधिक राशि लोगों से ठगी है। साइबर ठग कभी ट्रेडिंग कंपनी तो कभी ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं।

हलांकि समय समय पर पुलिस की ओर से लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन साइबर ठग आए दिन लोगों नए-नए झांसों में फंसाकर ठग रहे हैं। ताजा मामलों में शिमला के रामपुर में एक ट्रेडिंग कंपनी ने लोगों के साथ फर्जीबाड़ा करके तीन करोड़ रुपए की ठगे हैं। बताया जा रहा है कि वन टच ट्रेडिंग सॉल्यूशन कंपनी के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों से इसमें पैसे इन्वेस्ट करावाने के बाद शातिर फरार हो गए हैं। तीन करोड़ की इस ठगी मामले में रामपुर निवासी मधु बाला और कुल्लू जिला के निरमंड तहसील के करशोली गांव के रूपराम शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

पीडि़तों में प्रभात, नरेश चंदेल, पंकज ठाकुर, देवेंद्र सिंह, रीना नेगी, वसीम खान, लीला पाकला, कुंदन मोई, बबीता धीमान, रंजनी बंसल और राजेश शामिल हैं।शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आरोपियों ने न केवल सीधे लोगों से पैसे लिए, बल्कि पहले के पीडि़तों का इस्तेमाल करके नए निवेशकों को भी अपने जाल में फंसाया। डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा का कहना है कि पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 420, 406, और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा दूसरे मामले में शिमला के शोघी में एक कारोबारी से 6.23 लाख रुपए की ठगी हुई है। इस बारे में कारोबारी ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है आरोपियों ने उन्हें सामान तय तिथि पर पहुंचाने की बात कही और फर्जी बिल भी जारी कर दिया।

बिल के आधार पर ठगों ने उन्हें 6,23,600 रुपए की रकम उनके बताए खाते में डालने के लिए कहा। पुलिस ने शिकायतकत्र्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर ्रकार्रवाई शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours