शिमला, सुरेंद्र राणा: केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश सचिवालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्री धनीराम शांडिल ने केंद्र की योजना की तारीफ करते हुए कहा कि ये केंद्र सरकार की बेटियों को बेचाने और पढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम हैं। बेटियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके इसके लिए मार्शल आर्ट को सब्जेक्ट के रूप में शामिल करना जरूरी हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। आर्मी, पुलिस सहित सभी क्षेत्रों में बेटियां अग्रणी हैं। यह तभी हो सकता है जब बेटियों को इस संसार में आने दिया जाए। बेटियों की रक्षा करना और पढ़ाना जरूरी है।
बेटियां जब अकेली हो तो आत्मरक्षा कर सके इसके लिए सभी को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए और इसे जरूरी सब्जेक्ट के रूप में शामिल करना आवश्यक है। प्रदेश सरकार बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही है ताकि बेटियां आगे बढ़ सके।
+ There are no comments
Add yours