शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश में विभिन्न खेलों की तैयारियां कर रहे खिलाडिय़ों के लिए राहत भरी खबर है। खिलाडिय़ों को खेल का प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश में जूनियर कोच के 25 पद भरने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।
एचपीएसआईडीसी को खेल विभाग की की ओर से भर्ती प्रकिया पूरी करने के लिए कहा गया है। राज्य भर में कोच की व्यवस्था न होने से प्रदेश भर में एथलीट या अन्य खिलाड़ी बनने का सपना देख रहे युवा खिलाडिय़ों को बेहतर कोच नहीं मिल पा रहे थे, जिसके चलते वह खुद ही तैयारी करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि कई तो अन्य राज्यों का रुख कर चुके हैं।प्रदेश भर में मुख्य कोच के 11 और जूनियर कोच के 117 प्रशिक्षकों के पद हैं। इसमें से 34 जूनियर कोच तैनात हैं, जबकि 66 पद खाली हैं।
ऐसे में अब 25 पद भरने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। कई जिलों में हाकी, क्रिकेट, वॉलीबाल, कुश्ती, कबड्डी, हैंडबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, शूटिंग और बॉक्सिंग सहित अन्य कुछ खेलों में कोच नहीं हैं। हितेश आजाद अतिरिक्त निदेशक, युवा सेवा एवं खेल विभाग ने बताया कि 25 कोच के पद भरने के लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही पदों को भर दिया जाएगा।

+ There are no comments
Add yours