शिमला में ओलंपिक खेल संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन, 38 वीं नेशनल गेम्स सहित इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: शिमला में होटल होलीडे होम में हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व में मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर ने की ।इस बैठक का संचालन हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ के महासचिव राजेश भंडारी

द्वारा किया गया। इस बैठक में जो निर्णायक मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें से मुख्य खेलों के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई तथा खेलों के द्वारा युवाओं को किस तरह से नशे से बचाया जाए इसके ऊपर विशेष चर्चा हुई ।

बैठक का मुख्य विषय उत्तराखंड में आयोजित होने जा रही 38वीं नेशनल गेम्स के ऊपर विशेष रूप से चर्चा की गई । हिमाचल प्रदेश से 224 खिलाड़ी जो लगभग 20 खेल संघ से संबंधित है भाग लेंगे। बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाने वाली अनुदान राशि को शीघ्रता से जारी किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों के लिए सभी व्यवस्थाओं को सही तरीके से व्यवस्थित किया जा सके। इस खेलों के खिलाड़ियों के दल का संचालक राजकुमार ब्रांटा द्वारा किया जाएगा जिन्हें (chef de mission) नियुक्त किया गया है यह 20 खेल दलों के 224 खिलाड़ियों के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ द्वारा 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर के लिए स्वीकृति दी गई है जिससे कि इन राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें सभी खेल संघ प्रशिक्षण शिविर अपने स्तर पर आयोजित करेंगे तथा हिमाचल प्रदेश खेल विभाग तथा हिमाचल प्रदेश सरकार से इस बारे में सीधे तौर पर संपर्क स्थापित करेंगे।

पिछली राष्ट्रीय खेल जो गोवा में आयोजित हुई थी उस बार से इस बार में अधिक मेडल लाने के लिए प्रयास रहेंगे ।नेशनल गेम के लिए हिमाचल प्रदेश से पहला दल 26 जनवरी को शिमला से रवाना होगा जो 28 जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने जा रही ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेगा खिलाड़ियों के इस दल को मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया जाएगा कि उनके द्वारा खेले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाए। तथा बैठक में यह भी चर्चा की गई कि खिलाड़ियों को किस प्रकार से खेलों के प्रति आकर्षित किया जाए जिससे कि उनका ध्यान खेलों की तरफ जाए ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके। जब तक प्रदेश में खेल बचेगा तभी प्रदेश का युवा बचेगा ।प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ के महासचिव राजेश भंडारी जी द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि हिमाचल प्रदेश में खेलों को डेवलप करने के लिए एक स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कमेटी बनाई जाएगी जिसको की सर्व सहमति से सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वीकार किया तथा इन निम्नलिखित सदस्यों को जिम्मेदारी की गई जिनमें सुखराम जी , योगेश्वर, कुलदीप राणा, जगदीश प्रताप वर्मा जी ,सुरेंद्र शांडिल , दीपक रानाउत और नीलम जी को इस कमेटी में शामिल किया गयाइस बैठक में हैंडबॉल में चल रहे विवाद के ऊपर सभी सदस्यों ने गहरी चिंता व्यक्त की, हैंडबॉल पिछली नेशनल गेम्स में राष्ट्रीय विजेता रहा है वर्तमान में प्रदेश में दो पैरेलल संघ है जबकि फेडरेशन ने मान्यता रद्द की है जो अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल संग से मान्यता प्राप्त है हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ने इसे भंग किया है तथा हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ ने भी इस पर सहमति प्रकट की है प्रदेश के हैंडबॉल गतिविधियों को चलाने के लिए हैंडबॉल एडोक कमेटी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा(Raj Kumar Bharanta) को बनाया गया। तथा सदस्यों में सुरेंद्र शांडिल जी तथा प्रताप वर्मा जी , देवी दत्त तंवरको नियुक्त किया गया जो प्रदेश में हैंडबॉल खेल को संचालित करेंगे तथा है हैडबाल संघ के लिए इलेक्शन करवा कर इस खेल संघ को सही से संचालित करेंगे।

इस बैठक में चार खेलों को हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ द्वारा स्थाई मान्यता दी गई जिनमें आइस स्केटिंग, नेटबॉल, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग(traditional game)तथा स्नो बोर्ड को शामिल किया गयाहिमाचल प्रदेश में खेलों के विकास तथा युवाओं को नशे से दूर रखने पर भी चर्चा की गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours