शिमला, सुरेन्द्र राणा:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में इल्मा अफरोज की जगह बद्दी में एसपी लगाने से जुड़े मामले में सरकार ने तीन अधिकारियों का पैनल बना दिया है। यह जानकारी राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने अदालत में दी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और सत्येन वैद्य की खंडपीठ शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगी।
अदालत में सरकार ने पिछली सुनवाई में कहा था कि आईपीएस अफरोज ने अपने स्थानांतरण की मांग की थी। ऐसे में उन्हें शिमला पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई। इसके बाद बद्दी में एसपी का पद खाली चल रहा है।
इसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें अदालत से इल्मा अफरोज की बद्दी के एसपी के पद पर फिर से तैनाती की गुहार लगाई है।
+ There are no comments
Add yours