कांग्रेस सरकार केवल सत्ता में बने रहने का उत्सव मना रही है : बिंदल

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वर्तमान प्रदेश सरकार केवल सत्ता में बने रहने के लिए प्रयास कर रही है और सत्ता में बने रहने का उत्सव मना रही है।

प्रदेश की जनता जिसने बड़े चाव से, बड़ी उम्मीदों से, बडी आकांक्षाओं से, अपेक्षाओं से कांग्रेस पार्टी की सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार को बनाया, उस जनता की लगातार दुर्गति हो रही है और उस जनता के पैसे का जमकर दुरूपयोग हो रहा है।

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि वर्ष 2022 के नवम्बर माह में कांग्रेस पार्टी के नेता देश के कोने-कोने से हिमाचल में आए, बड़ी-बड़ी प्रैस वार्ताए, रैलियां की और लाखों-करोड़ों की गारंटियां प्रदेश के बेरोजगारों को, महिलाओं को, युवाओं को, किसानो को, गरीबों को, मरीजों को दे दी गई। कांग्रेस के नेता गली-गली में घूमकर घोषणाएं करते रहे कि एक लाख सरकारी नौकरियां पहली कैबिनेट में और 5 लाख रोजगार मिलेंगे, 300 यूनिट बिजली मुफ्त हर उपभोक्ता को मिलेगी, हर बहन को 18 साल की हो या 60 साल की, उसे 1500 रू महीना मिलेगा।

किसानो को, बागवानों को, बेरोजगारों को, युवाओं को दुनिया जहान की गारंटियां देते रहे और सत्ता में आ गए। 2 साल बाद मुख्यमंत्री जी और उनके मंत्रीगण अब प्रदेश की जनता को ज्ञान बांट रहे हैं कि प्रदेश की माली हालत को ठीक करने के लिए बिजली की सबसिडी छोड़ो, बिजली को महंगा करो, डीजल पर टैक्स लगाओ, सीमेंट पर टैक्स लगाओ, स्कूल, काॅलेज बंद करो।डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि जो ज्ञान कांग्रेस के नेताओं को सत्ता प्राप्त करने के बाद मिला है, सत्ता प्राप्त करने के लिए ज्ञान का आधार उल्टा था, इससे इत्तर था। सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार के शिक्षा मंत्री स्कूलों को धड़ाधड़ बंद कर रहे हैं और बंद करके भी प्रदेश की जनता पर अहसान कर रहे हैं कि हमने स्कूल बंद कर दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य संस्थानो को बंद करके उनको बंद करने का श्रेय ले रहे हैं और उद्योग मंत्री जी ने तो पूर्णरूपेण ज्ञान ही बांट दिया कि गारंटियां सोच-समझकर ही देनी चाहिए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं हिमकेयर और आयुष्मान योजना को बंद करने का श्रेय भी सरकार ले रही है अर्थात ‘‘प्रदेश की जनता दुखी तो सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार सुखी’’।डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि अब तो इस बात की भी होड़ लगी है कि कौन सा सरकारी महकमा अपने कितने संस्थान/कार्यालय बंद करेगा, वो उतना ही बड़ा मंत्री/नेता कहलाएगा। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं और विकास कार्यों का यश लेने की भी होड़ लगी है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, फोरलेन नेशनल हाईवे, टनल्स, फ्लाईओवर जैसे कार्यों को प्रदेश सरकार अपने खाते में डालकर जनता को गुमराह करने के कार्य में जुटी है। अब तो प्रदेश सरकार के सरकारी विज्ञापनो में फोरलेन हाईवे के, फ्लाईओवर की फोटोज को इस्तेमाल करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही है, ‘‘माल मालिकों का मशहूरी कम्पनी की’’।

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि केन्द्र की योजनाओं का यश तो ले लो परन्तु केन्द्र सरकार को, नरेन्द्र भाई मोदी को बुरा-भला तो मत कहो जिनके कारण आज सरकार के विकास कार्य चल पा रहे हैं। हिमाचल की जनता वर्तमान प्रदेश सरकार की बेरूखी से त्रस्त है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours