शिमला, सुरेन्द्र राणा: राजधानी शिमला में चलती बस में हमीरपुर की रहने वाली एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने युवती को बस में यात्रा के दौरान गलत तरीके से छुआ। फिर बस से उतरने के बाद लड़की का पीछा किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस स्टेशन बालूगंज में छेड़छाड़ की शिकायत दी है। जिसमें उसने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से हमीरपुर की रहने वाली है और शिमला में ही रहती है। शनिवार को करीब 4 बजे वह निजी बस में सफर कर रही थी, इस दौरान बस जब रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने बस में ही उसे अनुचित तरीके से छुआ, जिससे वह डर गई।
बस में खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए वह बस से उतर गई। लेकिन मनचला व्यक्ति फिर भी बाज नहीं आया। युवती ने बताया कि वहां जाम लगा हुआ था जिसके कारण वह अज्ञात व्यक्ति भी लड़की के पीछे ही बस से उतर गया और उसने बैंड बॉक्स तक लड़की का पीछा किया।इस दौरान युवती को पास खड़ा एक ट्रैफिक पुलिस का जवान दिखा उसने हिम्मत जुटाते हुए पुलिस कॉन्स्टेबल से मदद मांगी। पुलिस ने पीछा कर रहे व्यक्ति को वहीं रोक लिया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में लिया।
+ There are no comments
Add yours