शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला सहित प्रदेश के अन्य शहरों के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। शहरों के विकास के लिए सरकार द्वारा विशेष योजना तैयार की गई हैं जिसे दिल्ली जाकर शहरी विकास मंत्री मोहन लाल खट्टर के समक्ष रखा जाएगा। यह बात शिमला में शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मिडल बाजार में लिफ्ट के उद्घाटन के दौरान कही।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चार नए नगर निगमों सहित नए बने शहरों के विकास के लिए खाका तैयार किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि ये लिफ्ट काफी महत्वपूर्ण हैं खासतौर पर बाजार से ऊपर रिज आने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए। लिफ्ट का किराया 10 रुपए रखा गया हैं। विक्रमादित्य ने बताया कि कई और प्रोजेक्ट्स पूरे होने वाले हैं। केंद्र और प्रदेश के सहयोग शहरीकरण का काम किया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह लोकनिर्माण एवं शहरी विकास मंत्री वहीं बीते दिनों हुई बर्फबारी से बाधित हुई सड़कों को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुछ रोड़ अभी भी बाधित हैं जिन्हें खोलने का काम जारी हैं। दो स्नो ब्लोअर भी बर्फ हटाने में जुटे हैं।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सदन में PWD विभाग में भ्रष्टाचार की बात कह रही थी लेकिन बीजेपी के समय में बर्फ हटाने को लेकर करोड़ों का गबन होता था लेकिन अब इसमें पारदर्शिता लाने का काम किया गया हैं। जो सड़के बाधित हैं उन्हें खोलने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours