शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व सुक्खू सरकार में बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी एक बार फिर आमने सामने आ गए है। मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्यपाल के नौतोड़ संबंधी मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को मंजूरी न देने पर उनके खिलाफ सड़कों पर उतरने की बात कही थी मंत्री के इस बयान पर राज्यपाल ने शुक्रवार को पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजभवन किसी के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए नहीं है।
राज्यपाल ने कहा कि इस संबंध में राजभवन ने सरकार से लाभार्थियों की सूची मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि राजभवन से सरकार पूछा है कि नोतोड़ के तहत कितने लोगों के आवेदन आए है उनके नाम क्या है उसकी सूची दिखाएं। राज्यपाल ने दो टूक शब्दो मे जवाब देते हुए कहा कि राजभवन किसी के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए नहीं है।
राज्यपाल ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह सरकार के माननीय मंत्री है राजभवन ने उन्हें शपथ दिलाई है। यहां उनका स्वागत है हम उनका सम्मान करते है वो भले ही राजभवन का अनादर करें।
+ There are no comments
Add yours