गारंटियों के नाम पर सत्ता में आई सुक्खू सरकार असफल होने पर त्यागपत्र देकर दोबारा हिमाचल में करवाएं जनमत, 

शिमला, सुरेंद्र राणा: विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर जमकर हमला बोला है। बीते कल मुख्यमंत्री के बिजली सब्सिडी छोड़ने के फैसले पर जय राम ठाकुर ने कहा कि चुनावों के दौरान 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी देने वाले सब्सिडी स्वेच्छा से छोड़ने की बात कह रहे हैं। इससे साफ़ है कि कांग्रेस सरकार झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई हैं। ऐसे में अब नैतिकता के आधार पर सरकार अपनी दी गारंटियों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री को हिम्मत है तो त्यागपत्र देकर दोबारा जनमत हासिल करें।

जयराम ठाकुर ने पूछा कि बिजली सब्सिडी को लेकर जो परफॉर्मा दिया है, उसका क्या मापदंड होगा इस फैसले को जबरन जनता पर लागु करेंगे इसका जवाब दें?इससे पहले भी सुक्खू विधानसभा में अपने विधायकों के वेतन के विलंबित करने की बात कर तीन माह की इक्कठा वेतन ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। जिनमें से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली सब्सिडी भाजपा सरकार के समय से दी जा रही है।

हिमाचल में घरेलू बिजली की प्रति यूनिट कीमत 5 रुपए 60 पैसे है। जिसमें से 3 रूपए 53 पैसे की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी सरकार सिर्फ़ 2 रुपए 7 पैसे की सब्सिडी लोगों को 125 यूनिट में दे रही है। 126 यूनिट से ज्यादा 6 रुपए प्रति यूनिट पर 1 रुपए 83 पैसे सब्सिडी जबकि 300 यूनिट सेऊपर को 1 रुपए 3 पैसे की सब्सिडी दी जा रही थी। जिसको इस सरकार ने बंद कर दिया है। उद्योगों को दी जाने वाली बिजली पर भारी भरकम टैक्स लगा दिए गए हैं। जय राम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours