कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस आग में 17 मकान और 6 गौशालाएं जलकर राख हो गईं। हालांकि, इस भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है, लेकिन इससे 15 से ज्यादा परिवारों के करीब सौ लोग बेघर हो चुके हैं।
इस अग्निकांड में गढ़पति शेषनाग (गांववालों के देवता) का भंडार भी जलकर राख में तब्दील हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कुल्लू के SP गोकुलचंद्र कार्तिकेन ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
आग की लपटें देखकर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग अपना कीमती सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए। हालांकि, कुछ लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह अपने आशियाने नहीं बचा सके। स्थानीय प्रशासन ने 15-15 हजार रुपए की राहत, कंबल, तिरपाल, बर्तन आदि मुहैया करवाए हैं।
बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत दलीप सिंह की गौशाला से हुई। इसके बाद आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया।
+ There are no comments
Add yours