शिमला, सुरेन्द्र राणा: नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले टॉयलेट में अब पुरुषों को भी टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए शुल्क चुकाना पड़ेगा. नगर निगम शिमला ने 30 टॉयलेट को चिन्हित किया है, जहां फुटफॉल अधिक है. नगर निगम का कहना है कि हाईकोर्ट ने नगर निगम से पूछा था कि महिलाओं से शुल्क लिया जाता है,तो पुरुषों से शुल्क क्यों नहीं लिया जाता. इसी बात का स्पष्टीकरण देने के लिए अब नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले कुछ टॉयलेट में कार्ड बनाए जाएंगे, जिनमें मासिक तौर पर लोगों को 100 से 150 रुपए तक चुकाने होंगे.
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले कुछ टॉयलेट में अब पुरुषों को भी टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए शुल्क चुकाना होगा. शुरुआती तौर पर 30 टॉयलेट्स को चिन्हित किया गया है. इन टॉयलेट में फ़ुटफाल अधिक है. इन टॉयलेट में आने वाले समय में लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे. इसके लिए 100 से 150 रुपए तक मासिक शुल्क लिया जाएगा. इस संदर्भ में कमिश्नर 2 बैठकें ले चुके है. इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी.