ऊना: थाना ऊना के अंतर्गत गांव जलग्रां में पिता-पुत्र की शनिवार रात को दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि पिता-पुत्र रात के समय कमरे में अंगीठी और हीटर जलाकर सोए थे। घटना का पता उस समय लगा, जब दूसरे कमरे में सोया बड़ा बेटा शरीफ रविवार सुबह चाय लेकर पिता शाहिद (48) और छोटे भाई सादिक (18) के कमरे में पहुंचा। उसने पिता-पुत्र को बेसुध हालत में देखा तो पुलिस व आसपास के लोगों को सूचित किया। मौके पर पुलिस और चिकित्सक पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि दोनों की मौत हो गई है।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है। मृतकों की पहचान मोहम्मद आजम नगर शाही ग्रामीण जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। शाहिद करीब 20 साल से अपने दो बेटों के साथ अमर सिंह वार्ड-3, कुम्हारा दा मुहल्ला गांव जलग्रां तहसील ऊना में सब्जी बेचने का कारोबार करते थे। शाहिद के बड़े बेटे शरीफ ने बताया कि शनिवार रात को उसके पिता और छोटा भाई एक ही कमरे में सो रहे थे। तबीयत ठीक न होने के कारण वह दूसरे कमरे में सो गया। सुबह आठ बजे उसने चाय बनाई और पिता व भाई को उठाने गया, लेकिन पिता और भाई बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। आसपास के ग्रामीणों व पंचायत पदाधिकारियों को बुलाया। उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि दोनों अंगीठी और हीटर जलाकर सो रहे हैं। ऐसा पता होता तो वह खुद अंगीठी बाहर निकाल देता।
+ There are no comments
Add yours