दिल्ली/ चंडीगढ़, सुरेन्द्र राणा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने वीर बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेका और साहिबजादों की अमर शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। चुग ने कहा कि साहिबजादों की वीरता और बलिदान भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए जो शहादत दी, वह संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है।
चुग ने जोड़ा कि पूरे देश में आज 16 हज़ार से अधिक स्थानों पर भाजपा के नेतृत्व में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम पार्टी के मंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यह दिवस देशभर के कोने-कोने में साहिबजादों की याद में मनाया जा रहा है। चाहे केरल हो, कन्याकुमारी हो, गुवाहाटी हो या कश्मीर, हर जगह साहिबजादों की शहादत और उनकी असीम वीरता का स्मरण किया जा रहा है। यह दिवस न केवल इतिहास को स्मरण करने का, बल्कि देश के बच्चों को दिशा देने का भी अवसर है।
चुग ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीर बाल दिवस की शुरुआत कर यह सुनिश्चित किया है कि साहिबजादों की वीरता और शौर्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा दें। आज राष्ट्रपति भवन में वीर बाल दिवस पर वीर बालकों के सम्मान में कार्यक्रम हो रहा है, जो एक गर्व का विषय है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम में देशभर से आए हजारों बच्चों के साथ वीर बाल दिवस मनाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि साहिबजादों ने अपनी शहादत से दुनिया को यह संदेश दिया कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति भी दी जा सकती है। उन्होंने सत्ता, लोभ और धर्म परिवर्तन को अस्वीकार कर शहादत को अपनाया। उनके बलिदान ने यह सिखाया कि देश और धर्म की रक्षा के लिए अडिग रहना चाहिए।
चुग ने यह भी कहा कि साहिबजादों का बलिदान भारतीय संस्कृति का गहना है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने चारों पुत्रों सहित अपना सर्वस्व धर्म और देश की रक्षा के लिए बलिदान कर दिया। यह शौर्यपूर्ण घटना न केवल पंजाब की, बल्कि पूरे भारत की विरासत है। साहिबजादों की शहादत हमें सिखाती है कि कैसे निष्ठा, समर्पण और साहस से हम अपने धर्म और देश की रक्षा कर सकते हैं।
चुग ने कहा कि वीर बाल दिवस का यह संदेश देश के करोड़ों बच्चों के दिलों में साहिबजादों के पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा देगा और उन्हें अपने जीवन में धर्म और देश के प्रति समर्पण का पाठ सिखाएगा।