सिरमौर: पांवटा साहिब के बाइकुआं में एक कबाड़ के स्टोर में आग लग गई है। भीषण आग को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड पांवटा कार्यालय में सूचित कर दिया है। वहीं, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी व दमकल विभागों की चार टीम मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि किस स्थान पर कबाड़ स्टोर रखा गया है, उसका शेड काफी विस्तृत एरिए में है। कुछ लोग आग लगते ही भाग गए। भीतर से चार महिलाओ को निकाल कर अस्पताल उपचार को पहुंचा दिया गया है। एक छोटी बच्ची अभी भी अंदर फंसी हुई है।