शिमला, सुरेन्द्र राणा: उपमंडल रामपुर की दुर्गम पंचायत काशापाट के सारी गांव में सिलेंडर फटने से महिला झुलस गई है। आग की चपेट में आने से रसोई और इसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान कर दी है। जानकारी के मुताबिक, उपतहसील तकलेच की काशापाट पंचायत के प्रधान ने फोन के जरिये सूचना दी कि पंचायत के पाट गांव सारी में नंद लाल, पुत्र स्व. माधु राम की रसोई आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि उसकी पत्नी इस आग में झूलस गई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह नंद लाल की पत्नी ब्रेस्ती देवी रसोईघर में काम कर रही थी। इस दौरान सिलिंडर फटने से अचानक जोरदार धमाका हुआ और रसोईघर में आग भड़क गई। इस घटना में ब्रेस्ती देवी आंशिक रूप से झूलस गई है और उसका मुंह भी झुलस गया है। वहीं, रसोई में रखा सारा सामान आग की चपेट में आने से राख हो गया है। घायल हुई महिला ब्रेस्ती देवी को उपचार के लिए तकलेच अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है।