धर्मशाला, सुरेन्द्र राणा: संसद में धक्का मुक्की मामले पर राहुल गांधी पर दर्ज हुए मामले का लेकर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा सियासी रोटियां सेंकने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। जो FIR राहुल गांधी के ऊपर दर्ज़ की गई है वह बनती नहीं।

वहीं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं उनका रास्ता रोकना उनके साथ धक्का मुक्की करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

इस देश में राहुल गांधी के शिष्टाचार और व्यवहार पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। ऐसे में सरकार केंद्र की सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर विपक्ष के काम में बाधा पहुंचा रहा है। भाजपा के लोगों को राहुल गांधी का प्रधानमन्त्री के सामने बैठना हजम नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed