शिमला, सुरेन्द्र राणा:हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से धर्मशाला में शुरू होने जा रहा है इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयारी में जुट गया है। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा सरकार शीतकालीन सत्र को लेकर तैयार है। विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विपक्ष विकास के कार्यों पर कोई चर्चा नहीं कर सकते है वो समोसा जलेबी मुर्गे पर ही राजनीति कर रहे हैं और उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। झूठ बोलना पुरानी आदत हैं। भाजपा केवल जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को बहस करनी है तो पिछले 5 सालों में क्या किया है कितने विकास के कार्य किए हैं कितनी सड़के बनाई हैं इस पर बहस करे। जयराम ठाकुर 5 सालों में अपना एयरपोर्ट तो नहीं बना पाए । केंद्र सरकार में उनकी सरकार है अपना एयरपोर्ट बना लेते हैं । अब बोल रहे है कि कांग्रेस नहीं बनाने दे रही है। भाजपा अपना समय भूल गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर तैयार है जो भी प्रश्न आए हैं उनका जवाब भेज दिए गए हैं और सरकार प्रदेश में विकास कार्य कर रही है सभी क्षेत्रों का एक सम्मान विकास किया जा रहा है।