कांगड़ा: पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत जमानाबाद-इच्छी चौक पर एक कार और वोल्वो बस में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक ने विपरीत दिशा में बस को टक्कर मारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
तीनों कार सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकल गया और उसके बाद उपचार के लिए टांडा हॉस्पिटल भेजा गया है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद है। बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी। जबकि कार मटौर की तरफ से गगल की तरफ जा रही थी। घटना देर रात की बताई जा रही है।
+ There are no comments
Add yours