शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सत्ता पक्ष ने इन 2 सालों को कामयाबी भरा बताया है तो वहीं विपक्ष इसे विफलताओं से भरा कार्यकाल बता रहा है। भाजपा के आरोपों पर अब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया है।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि चार्ज शीट बनाना भाजपा की पुरानी आदत है पर इस पर कभी एक्शन नहीं होता है उन्होंने जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी गणना उन मुख्यमंत्री में होगी जो केवल बड़ी-बड़ी बातें करते रहे मगर काम कुछ नहीं किया। वहीं इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भाषण के दौरान रोके जाने पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि समय की कमी के चलते उन्हें जल्दी भाषण खत्म करने को कहा गया इसमें कुछ गलत नहीं है।
हिमाचल सरकार में राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जय राम ठाकुर बाल की खाल निकालने में माहिर है।
जश्न के कार्यक्रम पर 25 करोड़ खर्च करने के आरोपों पर नेगी ने कहा कि यह आंकड़ा वह न जाने कहां से लेकर आए हैं। अपने समय में भाजपा ने खूब रैलियां की अभी तक एचआरटीसी का 18 लाख रुपए नहीं चुकाया है। सरकार ने सरकारी कार्यक्रम में कम खर्च किया है। जयराम ठाकुर और भाजपा के लोग हिमाचल के हितैषी नहीं है। आपदा में 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ लेकिन इसका छठा हिस्सा भी प्रदेश सरकार को नहीं मिल पाया।
वहीं बिलासपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भाषण के दौरान रोके जाने पर भाजपा कांग्रेस को निशाने पर ले रही है।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा को अपने घर में झांकने की जरूरत है कि वहां किस-किस का अपमान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री के बीच अभिवादन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में समय की कमी थी ऐसे में जल्दी भाषण खत्म करने को कहा गया जिसमें कुछ गलत नहीं है।
+ There are no comments
Add yours