मोबाइल टावर स्थापना में राइट ऑफ़ वे निति के नियमों का हो पालना : अनुपम कश्यप

0 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ राइट ऑफ़ वे (आरओडब्ल्यू) नीति के अनुसार शिमला शहर में रिलायंस जियो कंपनी से संबंधित मोबाइल टावरों को नियमित करने के मुद्दे पर बैठक बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि आज के दौर में हम सभी को नेटवर्क की अत्यंत आवश्यकता रहती है और उस दृष्टि से मोबाइल टावर का होना भी जरूरी है लेकिन सभी टावर की स्थापना नीति के अनुसार होना भी जरूरी है ताकि नियमों का उल्लंघन न हो। उन्होंने कहा कि मोबाइल टावर के लिए भवन की संरचना स्थिरता आवश्यक है वही नियमों के तहत भवन पूर्णता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में कुछ एक टावर के साथ ऐसी समस्याएं आ रही है जिसका समाधान किया जाना आवश्यक है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि यदि अवैध निर्माण के भवन पर टावर लगाए गए है तो उसको हटाया जाना चाहिए ताकि नियमों का उल्लंघन न हो।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजित भारद्वाज, एसडीएम शिमला शहरी भानु गुप्ता, एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours