शिमला, सुरेंद्र राणा: दो साल के जश्न ओर जनता से किए वायदों को लेकर बीजेपी के वायदा खिलाफी के आरोपों पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पलटवार किया हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा केवल आरोप लगाना जानती हैं धरातल पर हो रहे कामों से ये लोग परिचित नहीं हैं।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोगों से किए वायदों को पूरा करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
महिलाओं को 1500 देने की शुरुआत लाहौल स्पीति से की गई है। डॉडरा क्वार में भी महिलाओं को इसका लाभ दिया है। प्रतिभा ने कहा कि भाजपा भ्रांतियां फैलाकर दुष्प्रचार कर रही हैं। वहीं दो साल के जश्न को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि बैठक कर मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारियां दी गई है।
दो सालों के काम को जनता के बीच रखा जाएगा। नई कार्यकारिणी में अच्छे लोगों को लाया जाएगा जो पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने बताया कि दिसंबर के अंत तक कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours