रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद, जिला दंडाधिकारी अश्वनी ने जारी की अधिसूचना

0 min read

कुल्लू, काजल: समुद्रतल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा आधिकारिक तौर पर पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। रोहतांग सड़क पर पानी जमने (ब्लैक आइस) के कारण प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अब सर्दी के मौसम के बाद ही पर्यटक रोहतांग दर्रा का दीदार कर सकेंगे। 

शनिवार को जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी की है। रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट बनाने की साइट भी बंद कर दी गई है। प्रशासन ने मढ़ी में स्थापित पुकिस चौकी को भी गुलाबा स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी की है।
गौरतलब है कि रोहतांग दर्रा हर साल 15 नवंबर को आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए बंद होता है। इस साल मौसम साफ रहने के कारण अभी तक वाहनों की आवाजाही जारी है। लेकिन, अब ठंड बढ़ने के कारण सड़क पर पानी जम रहा है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहरा है।
एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने पुलिस और बीआरओ के साथ कुछ दिन पहले रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क यातायात के लिए सही नहीं पाई गई। सड़क पर ब्लैक आइस जमने से यातायात जोखिमभरा हो सकता है। इस कारण रोहतांग यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा की सिफारिश पर जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने शनिवार को उसकी अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार मढ़ी में स्थापित पुलिस चौकी भी गुलाबा के लिए स्थापित की गई है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours