रोहड़ू को 100 करोड़ की सौगात, CM सुक्खू ने 29 करोड़ के सीए स्टोर का किया उद्घाटन

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र को 100.95 करोड़ रुपए की सौगात दी। उन्होंने 29.22 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सीए स्टोर का लोकार्पण किया, जिसकी क्षमता 700 मीट्रिक टन से बढक़र अब 2031 मीट्रिक टन हो गई है। इसके सीए स्टोर से क्षेत्र के सेब बागबानों को बहुत लाभ मिलेगा। यह सीए स्टोर अल्ट्रा मॉर्डन ग्रेडिंग की सुविधा से भी लैस है, जिसकी क्षमता पांच मीट्रिक टन प्रति घंटा है। इस स्टोर में 20.93 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने 2.79 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, 3.92 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित चुंजर-कटलाह, शलान, मेलठी-कुपरी जल आपूर्ति योजना तथा 5.03 करोड़ रुपए की लागत से रोहड़ू ग्रामीण क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया, जिससे क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने जताया आभार

विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला परिषद शिमला के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, एचपीएमसी के एमडी सुदेश मोख्टा, उपायुक्त अनुपम कश्यप सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

रोहडू कालेज में सवा आठ करोड़ से बनेगा छात्रावास

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए 51.74 करोड़ रुपए की विभिन्न सडक़ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिनमें पोढर-मनदियोड़ी-करासा सडक़, सीमा रंतारी सडक़, समोली-पारसा सडक़, रोहड़ू-अरहल-बशला सडक़ और मेहांडली गनासीधार सडक़ के सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है। उन्होंने 8.25 करोड़ रुपए की लागत से सीमा कालेज रोहड़ू में बनने वाले छात्रावास का नींव पत्थर भी रखा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छात्रों को दिया जीत का मंत्र

रोहडू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने विद्यार्थी जीवन के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज मुझे यहां अपने कालेज के दिन याद आ रहे हैं। संजौली कालेज में शिक्षा हासिल करने के दौरान रोहड़ू से मेरे बहुत से सहपाठी रहे। उस समय में मेरे माता-पिता सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए प्रेरित करते थे, लेकिन मैंने राजनीतिक क्षेत्र को चुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति की राह कांटों भरी होती है और वह हमेशा राजनीति के क्षेत्र में संघर्ष करके आगे बढ़े हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही जीवन में सफलता प्राप्त होगी तथा दृढ़ इच्छाशक्ति से जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours