शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल पथ परिवहन निगम में तैनात ड्राइवर और कंडक्टर को उपमंडलीय प्रबंधक की ओर से एक ‘अनोखा’ नोटिस जारी किया गया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम में तैनात ड्राइवर टेक राज और कंडक्टर शेष राम को एक शिकायत का आधार पर नोटिस जारी किया गया. इसकी शिकायत सैमुअल प्रकाश नाम के शख्स ने मुख्यमंत्री के अवर सचिव को की थी. यह शिकायत मुख्यमंत्री के अवर सचिव को 5 नवंबर को मिली थी. हालांकि अब इस मामले में कार्रवाई न करने की भी बात कही गई है.
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह नोटिस ढली उपमंडलीय प्रबंधक की ओर से जारी किया गया था.
उन्हें व्यक्तिगत तौर पर यह समझा दिया गया है कि नोटिस देते हुए भाषा शैली का ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि जो शिकायत मिली है, वह भी पूरी तरह निराधार है. इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता. ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी. रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बस में जो वीडियो सुना जा रहा था, वह यात्री के अपने निजी मोबाइल पर चल रहा था. न कि उसे बस में लगाया गया था. ऐसे में इस पूरे मामले में ड्राइवर और कंडक्टर की कोई गलती नहीं है.
+ There are no comments
Add yours