शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला में होगा. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि शीतकालीन सत्र में चार बैठकें होगी इसी के साथ पूरे कैलेंडर वर्ष में विधानसभा कुल 27 बैठकें आयोजित करेगी. यह दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि E-विधानसभा के बाद हिमाचल विधानसभा अब NeVA ऐप पर भी उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर विदेश दौरे की भी जानकारी दी.
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सुझाव भी दिया कि हिमाचल विधानसभा को विशेष बैठक बुलाकर हिमाचल के ज़रूरी विषयों पर चर्चा करनी चाहिए. जिसमें विधायिका के साथ-साथ न्यायपालिका और कार्यपालिका भी शामिल हो. कैमरा प्रोसिडिंग विशेष अधिकार के तहत उन्होंने यह विशेष बैठक बुलाने का सुझाव रखा. साथ ही उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष से चर्चा करने की भी बात कही है
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होगा इसमें कुल चार बैठकें होंगी. उन्होंने कहा कि इस सत्र के बाद इस पूरे कैलेंडर वर्ष में विधानसभा कुल 27 बैठकें आयोजित करेगी. इससे पहले बजट सत्र में 12 और मानसून सत्र में 11 बैठकें विधानसभा आयोजित कर चुका है. विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान बताया कि E-विधानसभा के बाद अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा अब NeVA ऐप पर भी उपलब्ध है. यह भारत सरकार की पहल है जो देशभर की विधानसभाओं और लोकसभा के लिए सांझा E माध्यम है. विधानसभा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस ऐप पर उपलब्ध होगी.
शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सुझाव रखा की प्रदेश विधानसभा को हिमाचल के ज़रूरी मुद्दों पर विशेष बैठक बुलाई जानी चाहिए उन्होंने कहा कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष से भी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा के पास कैमरा प्रोसिडिंग का एक विशेष अधिकार है जिसमें विधायिका के साथ-साथ न्यायपालिका और कार्यपालिका को एक साथ बुलाकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य के जरूरी मुद्दों पर यह ऐसी बैठकें निर्णायक साबित हो सकती हैं.
वहीं विदेश दौरे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में देश भर के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का सम्मेलन हुआ जिसके बाद विभिन्न विषयों पर विधानसभा अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को विदेश में भारत का पक्ष रखने का मौका मिला.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनको “बेंचमार्क इन द पार्लियामेंट्री सिस्टम” पर बोलने का मौका मिला. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और साउथ कोरिया में भारत का पक्ष रखा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान उन्होंने इन देशों में भारतीय दूतावासों के जरिए हिमाचल के पर्यटन प्रचार से जोड़ी सामग्री स्थानीय भाषा में दी गई.
+ There are no comments
Add yours