कुल्लू,भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि देश तोड़ने की बात करने वालों को लोगों ने करारा सबक सिखाया है। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का जिक्र किया, जहां उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए को करारी शिकस्त दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका मानना है कि उनका जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है और वे अजेय हैं।
नई दिल्ली रवाना होने से पहले भुंतर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए रनौत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने विकास और स्थिर सरकार के लिए वोट दिया है।
उन्होंने महायुति की चुनावी सफलता के लिए मोदी को बधाई दी और कहा कि भाजपा आलाकमान महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेगा। मंडी की सांसद ने कहा प्रचार के दौरान देखा कि हर बच्चा मोदी-मोदी का नारा लगा रहा है। भाजपा एक ब्रांड है और आज भारत के लोग इस ब्रांड पर विश्वास करते हैं।
+ There are no comments
Add yours