पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में 1750 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस रूट के जरिए विशेष अलॉय स्टील के निर्माण के लिए ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित करने के लिए वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड वीएसएसएल को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने आज यहां पंजाब सिविल सचिवालय में वीएसएसएल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सचित जैन के साथ बैठक के दौरान कहा कि पंजाब सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि वीएसएसएल 1750 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस रूट के जरिए विशेष अलॉय स्टील के निर्माण के लिए ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित कर रहा है।
भगवंत सिंह मान ने बताया कि प्रति वर्ष पांच लाख टन क्षमता वाला यह प्रोजेक्ट जापानी कंपनी एची स्टील कॉरपोरेशन के सहयोग से 1750 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से राज्य के 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है और कंपनी इस प्लांट में ग्रीन स्टील का उत्पादन करेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य और देश के लिए बड़ा राजस्व उत्पन्न करेगा क्योंकि उत्पाद का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जापानी और यूरोपीय कंपनियों को निर्यात किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वीएसएसएल एक प्रतिष्ठित कंपनी है और इस प्रतिष्ठित की ओर से राज्य में किया गया बड़ा निवेश अन्य कंपनियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार राज्य में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
+ There are no comments
Add yours