हिमाचल में कोहरे का ‘कहर’, कुंजम पास सैलानियों के लिए बंद; जानें कब होगी बारिश-बर्फबारी

1 min read

शिमला,सुरेन्द्र राणा: ऊना में पड़ रहे घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। सोमवार को ऊना में हिमाचल एक्सप्रेस सवा घंटा देरी से पहुंची। दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन भी देरी से गई। लाहौल से स्पीति को जोड़ने वाला कुंजम पास पर्यटकों के लिए आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है। यहां सिर्फ दो घंटे सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ही आपात वाहन चलेंगे। रविवार रात को ताबो, कुकुमसेरी और केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तापमान में भी कमी आई है।

सोमवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ राजधानी शिमला सहित अधिकांश जिलों में धूप खिली। घना कोहरा पड़ने से मैदानी जिलों में दो से तीस मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है। इन क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 से 24 नवंबर तक प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है।

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने से दर्रों में सड़कों पर बर्फ जमने के कारण उपायुक्त राहुल कुमार ने 19 नवंबर से लाहौल से स्पीति को जोड़ने वाले कोकसर से लोसर हाईवे -505 को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। दारचा-सरचू (एनएच-03 पर) और दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर यातायात की आवाजाही को अगली सूचना तक समय तय किया है। मंगलवार से कोकसर से लोसर (एनएच-505 पर) पर अब केवल सुरक्षा और आपातकालीन वाहनों के साथ जंजीरों के साथ केवल स्थानीय फोर वाई फोर वाहनों को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दोनों तरफ से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। अब अगले छह माह तक पर्यटक वाहनों को इस मार्ग पर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

दारचा-सरचू (एनएच-03) और दारचा-शिंकुला सड़क पर केवल सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सभी तरह के वाहनों के आवाजाही की अनुमति होगी। बारिश और बर्फबारी की स्थिति में वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऊना जिला में सुबह और शाम के समय घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चंबा जिला में लंबे समय से बारिश न होने के चलते जिले के खड्डों और नालों में जलस्तर में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

जिला कुल्लू में पानी जमने से प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को मनाली-लेह मार्ग से सुरक्षित तरीके से वाहनों को चलाने की अपील की है। रविवार रात को कल्पा में ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2, केलांग में माइनस 3.4, कुकुमसेरी में माइनस 3.3, कल्पा में 0.2, मनाली में 2.6, भुंतर में 4.0, सोलन में 5.5, डलहौजी में 7.4, ऊना में 7.6, शिमला में 8.3, धर्मशाला में 9.4 और नाहन में 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours