हर्ष महाजन भाजपा नेताओं को खुश करने के लिए दे रहे बयान, कांग्रेस पार्टी के उन पर एहसान सोच समझकर दे बयान: राजेंश धर्माणी

शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा सांसद हर्ष महाजन द्वारा हिमाचल सरकार को गिराने के बयान पर मंत्री राजेश धर्मानी ने पलटवार किया है और अपने नेताओं को खुश करने के लिए इस तरह की बयान बाजी न करने की सलाह दी हैं।

उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन नए नए भाजपा में गए हैं और वहां पर अपने नेताओं को खुश करने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुचाया है। हर्ष महाजन लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहें है। उन्हें अगर लोग जानते हैं तो कांग्रेस ही की वजह से ही जानते है । लेकिन अब वो बीजेपी नेताओ को प्रभावित करने के लिए उन्हें कुछ करने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं जिससे उन्हें परहेज करना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस पार्टी के एहसास बहुत है उन पर। अपने नई पार्टी में नए नेतृत्व के खुश करने के लिए पुरानी पार्टी के बारे में नहीं बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के लिए एसेट है भाजपा के तमाम हथकंडों के बावजूद भी भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हुआ है। उपचुनाव में भाजपा को हार देखनी पड़ी। कांग्रेस के विधायको की संख्या 40 तक पहुंच गई।

उन्होंने हर्ष महाजन को बयानबाजी करने के बजाय केंद्र में हिमाचल के हितों की पैरवी करने की सलाह दी । हर्ष महाजन को सांसद चुनकर भेजा है। हिमाचल की जनता की नेताओं से उम्मीद रहती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हिमाचल से ओर केंद्र में मंत्री भी है । इसके अलावा भाजपा के सांसद भी है। ये हिमाचल के हित की बात ना करके हिमाचल को बदनाम करने के लिए बाहर जाकर झूठा प्रचार कर रहे है। इससे हिमाचल का कोई भला नहीं होता है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours